Search

Adityapur : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

छठ घाट का निरीक्षण करते सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत.

Adityapur : सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने शुक्रवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्राधीन आदित्यपुर एवं आरआईटी स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, नालों की सफाई, आवागमन मार्ग की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की उपलब्धता, बैरिकेडिंग, पेयजल की व्यवस्था तथा सुरक्षा बलों की तैनाती की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह  एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें: उपायुक्त

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं. उन्होंने कहा कि घाटों की समतलीकरण, जलस्रोतों की शुद्धिकरण, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा दल की तैनाती, नियंत्रण कक्ष (Control Room) और आपातकालीन सहायता दल (Emergency Response Team) की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत व बैरिकेडिंग उचित ढंग से की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. नगर निकाय एवं पंचायत स्तर पर भी स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है ताकि सभी घाटों की साफ-सफाई पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जा सके.

ड्रोन से की जाएगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की निगरानी

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस बलों की तैनाती, गश्ती दलों की व्यवस्था एवं ड्रोन से निगरानी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे छठ पर्व को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न कराने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असावधानी या अव्यवस्था न होने दें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp