Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदिवासी दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों से मेरा अनुरोध है कि हजार-पांच सौ में नहीं बिकें, वरना विकास से रह दूर जाएंगे. उक्त बातें झामुमो के युवा जिलाध्यक्ष भगलू सोरेन ने मंगलवार देर शाम सालडीह बस्ती में कार्यकर्ताओं की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, नेता लोगों को रिझाने में लग गए हैं. उन्होंने बस्ती वासियों से झामुमो को सपोर्ट करने की अपील की तथा झारखंड सरकार की योजनाओं के बारे में बतलाया और लाभ उठाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : अंत्योदय आश्रम में झारखंड चेतना मंच ने याद किया गांधी-शास्त्री को, कुष्ठ रोगियों के बीच बांटा फल मिठाई
झांसे में नहीं आना, विकास पर वोट करना है
भगलू सोरेन ने कि चुनाव आ रहा है अब बड़े नेता आपके घर पड़ोस में आएंगे और लाइन में खड़ा कर 500 -1000 में आपको ख़रीदेंगे और विकास से दूर रखेंगे. लेकिन इस बार बिकना नहीं है. बल्कि विकास पर वोट करना है और झारखंड मुक्ति मोर्चा को जिताना है. सोरेन ने कहा की यहां का नेता आपको बार-बार खरीद लेता है. सिर्फ 500- 1000 के चक्कर में आप उसे वोट देते हैं. बदले में आपको विकास से दूर रखा जाता है. लेकिन इस बार झांसे में नहीं आना है. परिवर्तन लाना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री, डीसी व एसडीओ ने किया बापू व शास्त्री को नमन
कॉलोनी की तरह बस्तियां भी चकाचक होंगी
झामुमो युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में होने के बावजूद सालडीह बस्ती विकास से दूर है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा नेताओं की गोद में बैठे हैं. उनके इशारे पर चलते हैं. वोट लेने के बाद जनता को भूल जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कॉलोनी की तरह बस्तियां भी चकाचक होंगी. हेमंत सरकार सभी को सम्मान से जीने का अधिकार दे रही . बैठक में झामुमो कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार, गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : दौड़ सर्वोत्तम व्यायाम, नित्य दौड़ने वाले बीमार नहीं पड़ते – जीएम
Leave a Reply