- हर वर्ष विशेष आराधना के लिए यहां होती है पूजा : पंडित राजेश कौण्डिल्य
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर कालोनी स्थित एमआईजी दस महाविद्या देवी स्थान में इस वर्ष भी पूरे भक्ति भाव से कलश स्थापना कर नवरात्रि में मां की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. देवी स्थान के पुजारी पंडित राजेश कौण्डिल्य ने बताया कि हर वर्ष यहां विशेष आराधना के लिए कलश स्थापना कर मां की पूजा यहां होती है. उन्होंने बताया कि दस महाविद्या मां की विशेष पूजा आराधना है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: बिजली तार को नुकसान पहुंचाने वाले को कारावास
दस महाविद्याओं की पूजा से साधारण भक्तों को भी मां का आशीर्वाद मिलता है. दस महाविद्याओं में काली, तारा, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, त्रिपुरभैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और माता कमला शामिल हैं. दस महाविद्या के मंत्र साधना से साधक के जीवन से जुड़े बड़े से बड़े कष्ट दूर होते हैं. दस महाविद्या स्तोत्र के पाठ से नौकरी और बिजनेस में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है. उनके यहां कई खास लोग अपना कलश स्थापित कर पूजन करवाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Patamada : पटमदा के किसानों को 16 वर्ष बाद मिली कोल्ड स्टोरेज की सौगात
Leave a Reply