Search

Adityapur : पुलिस स्मरण दिवस पर एसपी ने दी शहीद पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को श्रद्धांजलि

Adityapur (Sanjeev Mehta) :   अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाता है. जहां शहीद हुए पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. साथ ही शहीदों के विधवाओं एवं परिजनों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को याद किया जाता है. उक्त बातें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कही. बता दें कि सोमवार को सरायकेला पुलिस केंद्र में शहीद स्मरण दिवस के मौके पर एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया. इसे भी पढ़ें :  Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-illegal-sand-smuggling-from-manoharpur-continues-day-and-night-in-front-of-the-police-and-administration/">Kiriburu

: पुलिस-प्रशासन के सामने मनोहरपुर से अवैध बालू की तस्करी  दिन-रात जारी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/6-8-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इससे पहले शहीदों के सम्मान में पुलिस के जवानों ने सलामी देते हुए अपने अपने शस्त्र को झुका दिया. मौके पर शहीद के परिजनों को पुलिस अधीक्षक ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. एसपी ने बताया कि शहीदों मे सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज हमलोगो ने शहीदों के वेदी पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया है और परिजनों को सम्मानित किया. आज का यह दिन बहुत भावुक होता है. इस मौके पर एसडीपीओ समीर सवैया सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :  Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-rs-73730-found-in-car-during-vehicle-checking/">Baharagoda

: वाहन चेकिंग में कार से मिले 73,730 रुपए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp