Search

आदित्यपुर : जिले में टीकाकरण अभियान का आंकड़ा साढ़े 11 लाख के पार

Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले में टीकाकरण का अभियान निरंतर जारी है. यहां टीकाकरण का आंकड़ा भी साढ़े 11 लाख के पार पहुंच चुका है. अब तक 11,52,968 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि अभियान सफलता पूर्वक जारी है. जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान के तहत टीके लगाए जा रहे हैं. गुरुवार को कोविड महाटीकाकरण अभियान के तहत सरायकेला-खरसावां जिले में 1809 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-new-twist-has-started-coming-in-debu-das-murder-case-was-there-a-plan-of-murder-in-the-jail-itself/">जमशेदपुर

: देबू दास हत्याकांड में आने लगा है नया मोड़, कहीं जेल में ही तो नहीं बनी थी हत्या की योजना

15 प्लस के 157 युवाओं को लगाया गया पहला टीका

उन्होंने बताया कि गुरुवार को किए गए टीकाकरण में 15 प्लस के 157 युवाओं को पहला टीका और 260 को दूसरा टीका लगाया गया. जबकि 18 प्लस वाले युवाओं में 110 को पहला टीका और 589 को दूसरा टीका लगाया गया है. 45 प्लस उम्र के वयस्कों में 14 को पहला टीका और 94 को दूसरा टीका लगाया गया है. उन्होंने बताया कि आज 37 हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज भी लगाया गया. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/88-children-were-tb-patients-in-bokaro-in-three-months-panic-in-the-department/">बोकारो

में तीन महीने में 88 बच्चे हुए टीबी के मरीज, विभाग में खलबली 
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp