Search

अटल वेंडर मार्केट का प्रशासक ने किया निरीक्षण, सुविधा और सफाई पर दिया जोर

Ranchi: रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने शनिवार को निगम की टीम के साथ अटल स्मृति वेंडर मार्केट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मार्केट के प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल के साथ-साथ पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया.

 

निरीक्षण का उद्देश्य वेंडर्स और आम लोगों को सुरक्षित, साफ-सुथरा और व्यवस्थित बाजार उपलब्ध कराना था. प्रशासक ने कहा कि नगर निगम वेंडर्स की रोजी-रोटी की सुरक्षा के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा को भी पूरी प्राथमिकता देता है.

 

निरीक्षण के बाद दिए गए अहम निर्देश


मार्केट में जरूरी मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के लिए अभियंत्रण शाखा को एस्टीमेट बनाने का निर्देश.

शौचालयों की नियमित सफाई और बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित करने के आदेश.

अनधिकृत कब्जा और बेतरतीब तरीके से लगी दुकानों को हटाने की कार्रवाई.

दुकानदारों को सिर्फ अपने तय स्थान पर ही दुकान चलाने के निर्देश.

सड़क पर दुकान लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई और जरूरत पड़ने पर आवंटन रद्द करने का निर्देश.

विशेष टीम बनाकर सभी दुकानों का सत्यापन और अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश.

दुकान का अवैध विस्तार करने पर सामान जब्त करने की कार्रवाई.

पूरे मार्केट में नियमित साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के निर्देश.

सुरक्षा के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे और लाइटें चालू रखने पर जोर.

मुख्य द्वार को अतिक्रमण मुक्त रखने और बाहर ठेला-खोमचा न लगने देने के निर्देश, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो.

खाली पड़ी दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश.

पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा करने के लिए नंबरिंग और मार्किंग कराने का आदेश.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp