Search

बनहोरा में बने PMAY फ्लैट्स का प्रशासक ने किया निरीक्षण

Ranchi : आज रांची नगर निगम के प्रशासक  सुशांत गौरव ने बनहोरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बने 180 फ्लैट्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई को संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि लाभुकों को बेहतर और व्यवस्थित घर देने के लिए ये फ्लैट बनाए गए हैं.

 

प्रशासक ने निर्देश दिया कि परिसर को साफ-सुथरा, सुंदर और रहने योग्य बनाने के लिए गार्डेनिंग, सौंदर्यीकरण और फलदार पौधे लगाए जाएं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परिसर का रख-रखाव करते समय निवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

 

बता दें कि बनहोरा में कुल 09 ब्लॉक हैं, और हर ब्लॉक में 20 फ्लैट्स हैं. लाभुकों को 313 वर्गफीट का 1BHK फ्लैट दिया गया है, जिसमें एक बेडरूम, हॉल, किचन और बाथरूम शामिल है. निरीक्षण के समय डॉ. किरण कुमारी (सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी), नगर प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp