Ranchi : मांडर थाना परिसर में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों के साथ बैठक हुई. इस दौरान क्षेत्र की जनसमस्याएं, कानून-व्यवस्था, ग्रामीण विकास की स्थिति तथा पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में आगामी प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर विशेष विचार-विमर्श किए गए. टूर्नामेंट को सफल बनाने, टीम गठन, खेल मैदान, सुरक्षा व्यवस्था एवं आयोजन समिति के गठन पर जोर दिया गया. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि टूर्नामेंट युवाओं में खेल भावना जगाने, उन्हें सकारात्मक दिशा देने और प्रतिभाओं को सामने लाने का उत्तम अवसर होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment