Search

शहर को बेहतर बनाने के लिए मैदान में उतरे प्रशासक, कडरू व अपर बाजार का दौरा

Ranchi: रांची नगर निगम शहर को साफ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में 16 जनवरी 2026 को नगर निगम के प्रशासक ने अपनी टीम के साथ कडरू और अपर बाजार इलाके का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सड़क, सफाई, ट्रैफिक और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याओं को देखा गया और तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए.

 


कडरू इलाके में दिए गए निर्देश

 

स्मार्ट बाजार से कडरू फ्लाईओवर तक सड़क का निरीक्षण किया गया. यहां कहा गया कि -

सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण हटाया जाए

पैदल चलने वालों के लिए सही रास्ता बनाया जाए

मोड़ों पर लगने वाले जाम को खत्म किया जाए

हरमू नदी की सफाई का काम तेज किया जाए

Uploaded Image

 

अपर बाजार में सख्त कार्रवाई

 

अपर बाजार में शहीद चौक से रांची विश्वविद्यालय गेट तक निरीक्षण किया गया.


 यहां साफ निर्देश दिए गए कि-

सड़क और नालियों में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई होगी

सड़क पर दुकान फैलाने वालों पर सख्ती की जाएगी

गलत तरीके से पार्किंग करने वालों पर जुर्माना लगेगा

भीड़ के समय मालवाहक वाहनों की एंट्री रोकी जाएगा

प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक को सख्ती से लागू किया जाएगा

निरीक्षण के दौरान नियम तोड़ने वालों से 11,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.

Uploaded Image


सड़क देखने के लिए बनी खास टीम 

 

नगर निगम ने शहर की सड़कों की देखभाल के लिए डेडिकेटेड रोड मैनेजमेंट टीम (DRMT) बनाई है. यह टीम रोज सड़कों की निगरानी करेगी और समस्याओं को तुरंत ठीक कराएगी.


नगर निगम की लोगों से अपील

 

नगर निगम ने शहर के लोगों से कहा है कि -


सड़क पर कूड़ा न फेंकें
ट्रैफिक नियमों का पालन करें
अतिक्रमण न करें

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp