Lagatar desk : सनी देओल की स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से चल रही है और पहले दिन ही शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला. यह युद्ध आधारित ड्रामा फिल्म इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत कर सकती है.
एडवांस बुकिंग का हाल
फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हुई और केवल 24 घंटे में ही फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. देशभर में 11,000 से ज्यादा शो में करीब 73,000 टिकट बिक चुके हैं. BookMyShow पर हर घंटे 2,000 टिकट बिक रहे हैं और यह रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है.
बाकी फिल्मों से तुलना
सनी देओल की पिछली फिल्म ‘जाट’ की पूरी एडवांस बुकिंग 2.4 करोड़ थी, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ ने इसे पार कर लिया है. वहीं, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी. सनी की पुरानी हिट ‘गदर 2’ ने 2.2 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी.ऐसे में एडवांस बुकिंग में आगे होना ‘बॉर्डर 2’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत का संकेत है.
फिल्म के बारे में
‘बॉर्डर 2’ 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की दूसरी कड़ी है. इसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है.‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment