Lagatar desk : सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद उनके तलाक को लेकर अफवाहें तेज़ हो गई. हालांकि अब सिंगर ने इन सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है.
![]()
दरअसल, बीते दिन नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही थी. कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था.
पोस्ट के वायरल होते ही नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. कई यूजर्स ने इसे तलाक से जोड़कर देखना शुरू कर दिया. इन अटकलों के बीच अब नेहा ने चुप्पी तोड़ते हुए पूरी स्थिति पर अपनी सफाई दी है.
नेहा कक्कड़ पोस्ट शेयर कर दी सफाई
सोमवार को नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए साफ किया कि इस मामले में उनके पति और परिवार को बेवजह न घसीटा जाए. उन्होंने लिखा -दोस्तों, प्लीज मेरे मासूम पति या मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटो. वे सबसे अच्छे लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं. मैं जो कुछ भी हूं, उनके सपोर्ट की वजह से हूं.
नेहा ने आगे बताया कि उनकी परेशानी कुछ लोगों और सिस्टम से है, न कि उनके पति या परिवार से. उन्होंने लिखा -कुछ और लोग और सिस्टम हैं जिनसे मैं परेशान हूं. उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे और मेरे पति व परिवार को इससे दूर रखेंगे.
भावुक पोस्ट को लेकर मानी गलती
नेहा कक्कड़ ने यह भी स्वीकार किया कि भावनाओं में बहकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना उनकी गलती थी. उन्होंने लिखा -मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर मुझे इतना इमोशनल होकर पोस्ट नहीं करना चाहिए था, क्योंकि यहां बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगती.
मैंने सबक सीख लिया है. अब से मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर कुछ भी पोस्ट नहीं करूंगी.उन्होंने अपने फैंस को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे जल्द ही दमदार अंदाज में वापसी करेंगी और सभी को चिंता न करने की सलाह दी.
करियर और आने वाले प्लान
इससे पहले नेहा कक्कड़ ने पैपराजी और फैंस से अपील की थी कि वे इस ब्रेक के दौरान उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें. अपने करियर में नेहा ने ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘हौले हौले’ और ‘मोरनी बनके’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं. इसके अलावा वह म्यूजिक रियलिटी शोज में जज के तौर पर भी नजर आती रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment