Search

चाईबासा के अधिवक्ताओं ने दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि

Shambhu Kumar

Chaibasa : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन प्रांगण में शोकसभा हुई. जिले के अधिवक्ताओं ने गुरुजी को श्रद्धांजली दी. बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू व अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने शिबू सोरेन के निधन को राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया. कहा कि गुरुजी हमारे राज्य के पथ प्रदर्शक थे. झारखंड राज्य निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी.

अधिवक्ताओं ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर  ईश्वर से प्रार्थना की गई. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव, सतीश चंद्र महतो, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैसर परवेज़, किशोर महतो, गौरांग महतो, सरफराज खान, आशीष सिन्हा, सत्यव्रत ज्योतिषी, अरुण प्रजापति, नीमचंद राम, राजेश नाग, अली हैदर, बैद्यनाथ आयकत, अभिषेक राय समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp