का हाल बेहाल, शेयरों में 14 फीसदी की आयी गिरावट, कीमत पहली बार 50 रुपये से नीचे पहुंची इसे भी पढ़ें - बिजनौर">https://lagatar.in/in-bijnor-three-shrines-were-broken-in-saffron-clothes-the-handiwork-of-two-real-brothers-caught/">बिजनौर
में भगवा कपड़ों में तोड़ी तीन मजार, दो सगे भाइयों की करतूत, पकड़े गये
कोडरमा अधिवक्ता संघ के लगभग 400 अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से दूर रहे
आज कोडरमा अधिवक्ता संघ के लगभग 400 अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से दूर रहे, जगदीश सलूजा ने कहा कि वकील गरीबों के हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है क्यूंकि यह जन विरोधी है और न्याय विरोधी है. अगर सरकार अपने इस न्याय शुल्क को वापस नहीं लेती है तो हम सब एक व्यापक पैमाने पर आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़ें - हैवी">https://lagatar.in/tejasswi-doing-heavy-workouts-rjd-shared-the-video-pushing-the-jeep-pm-advised-to-lose-weight/">हैवीवर्कआउट कर रहे हैं तेजस्वी! RJD ने जीप धकेलते वीडियो किया शेयर, PM ने वजन कम करने की दी थी सलाह
गरीबों को 5 से 6 गुना और कोर्ट फीस देना पड़ेगा
कोडरमा बार काउंसिल के उपाध्यक्ष धीरज जोशी ने कहा कि झारखंड बार काउंसिल के निर्देशानुसार आज हमलोग कलम बंद हड़ताल कर रहे है. उन्होने कहा कि गरीबों को 5 से 6 गुना और कोर्ट फीस देना पड़ेगा. तो कैसे हमलोग इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि एक सरल और सुलभ न्याय हमलोग उनलोगों को दें सकते हैं. पहले हमलोग डालसा के माध्यम से गरीबों को न्याय दिलवाते थे उसमें भी अब और वृद्धि हो गया है. वहीं जिला सत्र न्यायधीश ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा कोर्ट फीस में जो वृद्धि हुई हैं. उस संबंध में अधिवक्ताओं ने हड़ताल किया और मुझे ज्ञापन सौंपा है. इसे भी पढ़ें - नीतीश">https://lagatar.in/nitish-ill-did-not-attend-draupadi-murmus-swearing-in-ceremony-rjd-raised-questions/">नीतीशबीमार, द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे, राजद ने उठाया सवाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment