Ranchi : झारखंड की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य संस्था रिम्स में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां आर्थो कैंटीन से चाय पीने के बाद गायनी विभाग की पीजी फर्स्ट ईयर की डॉक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला डॉक्टर ने रिम्स से ही एमबीबीएस किया था और हाल ही में पीजी में दाखिला लिया था. गुरुवार की देर रात ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ कैंटीन से चाय मंगवाई. चाय पीते ही उन्हें अचानक रिएक्शन होने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सेंट्रल इमरजेंसी ले जाया गया. फिर वहां से उन्हें क्रिटिकल केयर आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
यह घटना रिम्स की कैंटीन सेवाओं की गुणवत्ता और स्वास्थ्य संस्थान के आंतरिक प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment