Ranchi: सदन में पक्ष विपक्ष सभी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की. कहा कि विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेजा जाए. शुक्रवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सदन की भावना है.
राज्य की जनता का भाव है, उसे सदन में सदस्यों ने रखा. इस पर सदन विचार करेगा. इससे पहले सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, आजसू विधायक निर्मल महतो जदयू विधायक सरयू राय ने भी शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment