Search

फाफ डु प्लेसिस के बाद क्रिकेटर मोईन अली ने भी छोड़ा IPL

New Delhi : साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने भी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया है. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन से हटने का फैसला किया. 

 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने आगामी IPL 2026 में हिस्सा न लेने और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 में खेलने का फैसला किया है. यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब चार दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी IPL से अपना नाम वापस लेकर PSL में खेलने की घोषणा की थी. ऐसे में मोईन अली अब दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इसी तरह का कदम उठाया.

 

मोईन अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि PSL के अगले सीजन का हिस्सा बनने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना था कि यह लीग दुनिया की शीर्ष T20 लीगों में से एक है और यहां हर टीम में वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी मौजूद हैं.

 

उन्होंने पाकिस्तान में खेलने के अनुभव को शानदार बताते हुए कहा कि क्रिकेट का स्तर बेहतरीन है और दर्शकों का जुनून खिलाड़ियों को अपना 100 प्रतिशत देने पर मजबूर करता है. उन्होंने यह भी कहा कि इंशाअल्लाह, उन्हें एक और यादगार अनुभव की उम्मीद है.

 

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मोईन अली को 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि, 2026 से पहले KKR ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिनमें मोईन अली भी शामिल थे. IPL 2025 में उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत मामूली रहा; उन्होंने 6 मैचों में केवल 6 रन बनाए और 6 विकेट हासिल किए.

 

मोईन अली 2018 से IPL का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने RCB, CSK और KKR जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है. अब तक उन्होंने 73 IPL मैच खेले हैं, जिनमें 1167 रन बनाए और 41 विकेट लिए. CSK के साथ उन्होंने 2021 और 2023 में दो बार IPL ट्रॉफी जीतने का अनुभव भी हासिल किया.

 

मोईन अली के फैसले से पहले, फाफ डु प्लेसिस ने 29 नवंबर को IPL 2026 में हिस्सा न लेने की घोषणा की थी. फाफ ने IPL में 14 सीजन खेले हैं और 154 मैचों में 4,773 रन बनाए हैं. उनका औसत 35.10 और स्ट्राइक रेट 135.79 रहा. उन्होंने CSK, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, RCB और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला.

 

विशेष रूप से 2025 में, दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका प्रदर्शन चोट के कारण प्रभावित रहा, और उन्होंने केवल 9 मैचों में 202 रन बनाए. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि 14 सीजन के बाद इस बार ऑक्शन में नाम नहीं डाल रहा. भारत हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा… यह अलविदा नहीं है."

 

मोईन अली और फाफ डु प्लेसिस के PSL में शामिल होने से लीग की प्रतिस्पर्धा और बढ़ने की संभावना है. PSL में इस बार कई विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिससे लीग का स्तर और रोमांच बढ़ेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के आने से लीग का वैश्विक आकर्षण बढ़ेगा और युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का एक बड़ा अवसर भी बनेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp