Search

तलाक के बाद दोस्त संग नाम जुड़ने पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk  : हाल ही में एक्टर जय भानुशाली से तलाक के बाद एक्ट्रेस माही विज लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच माही का नाम उनके करीबी दोस्त  नदीम नादज के साथ जोड़े जाने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इस पूरे मामले में जय भानुशाली भी अपनी एक्स वाइफ के समर्थन में सामने आए हैं.

 

 

 

नदीम नादज संग नाम जोड़ने पर माही विज का रिएक्शन

माही विज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने और नदीम नादज के रिश्ते को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर नाराजगी जताई. वीडियो में माही ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें इस मुद्दे पर चुप रहने की सलाह दी थी, लेकिन उन्हें लगा कि सच सामने लाना ज़रूरी है.माही ने कहा -जो लोग हमें जानते हैं, उन्हें ये सब बातें मज़ाक लग रही हैं. सिर्फ इसलिए कि हमने बिना किसी विवाद के तलाक लिया, शायद ये लोगों को पसंद नहीं आ रहा. आपको गंदगी चाहिए.

 

‘नदीम मेरा सबसे अच्छा दोस्त है’

एक्ट्रेस ने आगे साफ किया कि नदीम नादज उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे. माही ने कहा -नदीम मेरा बेस्ट फ्रेंड है और हमेशा रहेगा. आपने ‘अब्बा’ जैसे शब्द को भी गंदा कर दिया है. आप लोगों को शर्म आनी चाहिए कि मेरे और नदीम के बारे में इतनी घटिया बातें लिखी जा रही हैं.

 

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लोग अपने सबसे अच्छे दोस्तों से कभी ‘आई लव यू’ नहीं कहते. माही ने यह भी कहा कि इस तरह की बातें सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों को ठेस पहुंचाती हैं जो नदीम का सम्मान करते हैं.

 

mahhi vij and jay bhanushali

जय भानुशाली ने भी किया सपोर्ट

माही विज के समर्थन में उनके पूर्व पति जय भानुशाली भी सामने आए. जय ने एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जय ने लिखा -धन्यवाद अंकिता, और मैं आपकी कही हर बात से सहमत हूं.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp