Search

नेपाल के बाद फ्रांस की बारी, मैक्रों सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू, आगजनी, पथराव, 200 गिरफ्तार

Paris :  नेपाल के ओली सरकार के विरुद्ध जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच खबर आयी है कि यूरोपीय देश फ्रांस भी हिंसा की आग से सुलग उठा है. फ्रांस की सड़कों पर मैक्रों सरकार के खिलाफ लोग उतर कर नारेबाजी कर रहे हैं.

 

 

इमैनुएल मैक्रों सरकार की नीतियों के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. राजधानी पेरिस में आगजनी किये जाने के समाचार आ रहे हैं. पुलिस पर पथराव किया जा रहा है. 

 


लोगों का आरोप है कि मैंक्रों सरकार लोगों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कोई काम नहीं कर रही है. वित्तीय प्रबंधन के मामले में सरकार असफल रही है. 

 

सूत्रों के अनुसार फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन शुरू होने के पीछे सोशल मीडिया पर Block Everything का आह्वान किया जाना है. इस आह्वान के बाद लोग संगठित होकर विरोध-प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर गये हैं.  

 


पूरे फ्रांस में प्रदर्शन फैल गया है.  देश भर में ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दी गयी है. कूड़ेदानों में आग लगाई जा रही है. जगह-जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें होने की खबरें आ रही है.

 

देश भर में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार फ्रांस के गृह मंत्री ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को लेकर   अब तक 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. 
 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp