Lagatar desk : 252 करोड़ रुपये के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी को भी समन जारी किया गया है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी नारकोटिक्स सेल ने ओरी को आज, 20 नवंबर, अपनी घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए पेश होने के निर्देश दिए हैं.
Social media influencer Orry (Orhan Awatramani) has been summoned by the Mumbai Police in connection with the Rs 252-crore drugs case. He has been asked to appear before the Anti-Narcotics Cell’s Ghatkopar unit tomorrow at 10 AM for questioning: Mumbai Police
— ANI (@ANI) November 19, 2025
क्यों जारी हुआ ओरी को समन?
हमेशा बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी मौजूदगी को लेकर लाइमलाइट में रहने वाले ओरी इस बार किसी फोटोशूट या पार्टी नहीं बल्कि एक बड़े ड्रग्स केस को लेकर चर्चा में हैं.मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण खुलासे हुए, जिनके आधार पर पुलिस ने कई प्रसिद्ध हस्तियों को तलब किया है. इसी क्रम में अब ओरी का नाम भी सामने आया है.
क्या है पूरा मामला?
मुंबई पुलिस ने जिस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, उसके प्रमुख आरोपी सलीम शेख पर आरोप है कि वह भारत और विदेश में ड्रग्स पार्टियों का आयोजन करता था.उन पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई खुद करता था.पूछताछ में उसने दावा किया कि कई हाई-प्रोफाइल चेहरे इन पार्टियों से जुड़े थे. पुलिस अब उसके इन दावों की सत्यता की जांच कर रही है.
कौन-कौन आए पुलिस की रडार पर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान जिन सेलिब्रिटीज़ के नाम सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं -नोरा फतेही,श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ कपूर ,जीशान सिद्दीकी अब्बास–मस्तान का नाम भी कथित रूप से जुड़ा बताया गया ,लोका और अब ओरी पुलिस इन सभी नामों की पुष्टि के लिए अलग-अलग स्तर पर जांच कर रही है.
कौन हैं ओरी?
ओरी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.वे अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ नजर आते हैं.उनके अतरंगी फैशन, पोज़ और पार्टी सर्कल की वजह से वे चर्चा में रहते हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे रिलायंस इंडस्ट्रीज में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर भी रह चुके हैं और एक समृद्ध बिजनेस परिवार से आते हैं.
आज होगी ओरी से पूछताछ
अब जबकि इस हाई-प्रोफाइल केस में ओरी का नाम भी जुड़ गया है, आज 20 नवंबर को होने वाली पूछताछ.कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में आगे और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment