Search

स्पिरिट के बाद अब ‘कल्कि 2’ से भी बाहर हुईं दीपिका पादुकोण,मेकर्स ने किया ऐलान

Lagatar desk : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए यह समय कुछ चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर होने के बाद अब वह नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी’ के सीक्वल से भी बाहर हो गई हैं. हाल ही में मेकर्स ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर  इसकी घोषणा की.

 

 

 मेकर्स ने किया आधिकारिक ऐलान

प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए लिखा -यह आधिकारिक रूप से घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 ए.डी’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. लंबे विचार-विमर्श के बाद हमने यह निर्णय लिया है.पहली फिल्म की जटिल यात्रा के बावजूद, हम एक साझेदारी नहीं बना पाए. ‘कल्कि 2898 ए.डी’ जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता की हकदार है, जो इससे कहीं अधिक है. हम दीपिका को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

 

‘कल्कि’ में निभाया था अहम किरदार

2024 में रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 ए.डी’ में दीपिका ने सुमति नामक गर्भवती महिला का किरदार निभाया था, जिसके गर्भ में कल्कि अवतार का जन्म होना था. फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की गई थी, और दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया था.अब जब मेकर्स ने उन्हें सीक्वल से हटाने की घोषणा की है, तो फैंस के बीच हैरानी और निराशा देखी जा रही है.


 अगली अभिनेत्री को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार

दीपिका के बाहर होने के बाद अब फिल्म की टीम किसी नई एक्ट्रेस की तलाश में है, जो इस महत्वूपर्ण भूमिका को आगे निभाएगी. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस बारे में कोई नाम सार्वजनिक नहीं किया है.

पहले भी ‘स्पिरिट’ से हो चुकी हैं बाहर

कुछ महीने पहले दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी बाहर हुई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, काम के घंटों और फीस को लेकर असहमति के चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ी थी. उस फिल्म में अब तृप्ति डिमरी को लिया गया है, जो 'एनिमल' में भी संदीप वांगा के साथ काम कर चुकी हैं.

 

‘A22 x A6’ में आएंगी नज़र

दीपिका पादुकोण फिलहाल निर्देशक एटली और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म A22 x A6 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म से वह मैटरनिटी ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं. इससे पहले वह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp