Lagatar desk : अतरंगी फैशन और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर उर्फी जावेद इस बार एक अलग ही कारण से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें उनके चेहरे पर खून के निशान और सूजन नजर आ रही है. फैंस उनकी हालत देखकर चौंक गए, लेकिन राहत की बात यह है कि यह किसी हादसे या विवाद का नहीं, बल्कि उनकी प्यारी पालतू बिल्ली की शरारत का नतीजा है.
क्या हुआ उर्फी के साथ
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज पोस्ट कीं, जिनमें उनके चेहरे पर खासकर आंख के नीचे चोट के निशान और सूजन साफ देखी जा सकती है. उन्होंने कैप्शन में लिखा -कैट पेरेंट्स, क्या आप रिलेट कर सकते हैं. मैं बस सोफे पर बैठी थी और अचानक मेरी कैट ने मुझे नोच लिया – गलती से
वीडियो में दिखी चोट की हालत
उर्फी ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैमरे के सामने अपनी आंख के नीचे की चोट को करीब से दिखाया. चेहरे पर खरोंच और हल्की सूजन साफ नजर आई, लेकिन इसके बावजूद उर्फी मुस्कुराती रहीं और पूरी घटना को हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में पेश किया.
'बिल्ली की डांट' का वीडियो वायरल
सबसे मजेदार पल तब आया, जब उर्फी ने अपनी बिल्ली की केयरटेकर का एक वीडियो शेयर किया. उसमें केयरटेकर बिल्ली को डांटते हुए कहती हैं,उर्फी को पंजा क्यों मारापीछे से उर्फी हंसते हुए सब रिकॉर्ड करती नजर आईं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,ये बिल्ली शैतान है
फैंस की चिंता और प्यार भरे रिएक्शन
उर्फी की पोस्ट्स पर फैंस ने खूब प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा, चोट गहरी लग रही है, ध्यान रखो उर्फी तो किसी ने कहा, कैट्स वाकई में कभी-कभी ज्यादा शरारती हो जाती हैं .वहीं कई फैंस ने उर्फी की सकारात्मकता और हल्के-फुल्के अंदाज की तारीफ की.
हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उनकी ड्रेस नहीं, बल्कि उनकी शरारती बिल्ली ने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया -और उर्फी ने हमेशा की तरह इस घटना को भी बेहद मजेदार अंदाज में अपने फैंस के साथ शेयर किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment