Ranchi : दिल्ली में सोमवार की शाम हुए बम धमाके के बाद राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिलेभर के सभी थाना प्रभारियों और ओपी प्रभारियों ने सोमवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाया.
यह चेकिंग अभियान मुख्य रूप से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील इलाकों में चलाया गया. इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई.
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की और उनके पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा और सुरक्षा में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment