Ramgarh : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना में पानी निकासी को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद गांव के 34 लोगों को न्यायालय द्वारा नोटिस भेजा गया है. जिसे लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने तेतर टोला में एक बैठक कर झूठे प्राथमिकी का विरोध किया. बैठक में मुख्य रूप से मुखिया अरविंद सिंह, पंसस शम्भू कुमार, जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी पनेश्वर कुमार महतो शामिल हुए.
बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में रामप्रसाद महतो द्वारा गांव के 34 लोगों पर कराये गये प्राथमिकी का एक स्वर में विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि कई दशकों से हमारे पूर्वजों के समय से ही बारिश के साथ नाली का पानी अखरा टोला, तेतर टोला के बाद रेलवे लाइन की तरफ जाता है.
लेकिन रामप्रसाद महतो द्वारा इन दिनों पानी निकासी को लेकर विवाद उत्पन्न कर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने पिछले दिन गांव के 34 महिला - पुरुषों के ऊपर मामला दर्ज कराया है. पिछले दिन हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे कई जनप्रतिनिधियों पर भी झूठा मामला दर्ज करा दिया गया है.
उन्होंने ग्रामीणों पर हत्या करने का प्रयास, मारपीट, छेड़खानी, धमकी देने सहित कई गंभीर आरोप लगाया है. इस संदर्भ में मुखिया ने कहा कि इस तरह अगर कोई व्यक्ति द्वारा विवाद पैदा कर पानी को रोक दिया जायेगा, तो पूरे गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ जायेगी. उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि न्यायालय द्वारा ग्रामीणों को मिले नोटिस को स्वीकार करते हुए 28 जुलाई को सभी लोग न्यायालय पहुंच कर अपना पक्ष रखेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का विवाद को आपसी बैठक कर ही सुलझाया जा सकता है. पूर्व प्रत्याशी पनेश्वर महतो ने कहा कि यहां पानी निकासी की बड़ी समस्या हैं. वर्षों से जिस रास्ता से पानी निकासी होता था, उसे अब रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपसी समझौता कर इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाये.
बैठक में पूर्व पंसस मुकेश प्रसाद, अनिल कुमार, सहदेव महतो, योगेंद्र महतो, जितभन महतो, बिनोद कुमार, लालकिशुन महतो, गंशु महतो, खिरोधर महतो, दिवाकर कुमार, नंदलाल कुमार, शिशुपाल कुमार, संजय कुमार, धर्मदेव महतो, दिलंदर कुमार, कमल कुमार, बैजू कुमार, बिट्टू कुमार, रवि कुमार, सतेंद्र कुमार, फंटूश कुमार, अमरदीप कुमार, कपिल कुमार, शारदा देवी, पम्मी देवी, बालेश्वरी देवी, जितनी देवी, उखा देवी, पुनिता देवी, डोली कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.