Search

घर पर हुई फायरिंग के बाद एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले - मैं और मेरा परिवार..

Lagatar desk : यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई है. यह वारदात रविवार तड़के करीब 5:30 बजे गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में हुई, जब बाइक सवार हमलावरों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ 24 राउंड फायरिंग की. घटना के समय एल्विश की मां सुषमा यादव घर में मौजूद थीं.फायरिंग की इस सनसनीखेज घटना के बाद उनके पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. अब इस मामले पर एल्विश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जो उनके प्रशंसकों के लिए राहत की खबर है.

 

Uploaded Image

 

 

इंस्टाग्राम पर दी प्रतिक्रिया

एल्विश यादव ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक पोस्ट साझा करते हुए प्रशंसकों का आभार जताया. उन्होंने लिखा -आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं. आपके विचारों और चिंता की हम सराहना करते हैं. धन्यवाद.

 

CCTV में कैद हुए हमलावर

एल्विश यादव के घर की दीवारों पर गोलियों के स्पष्ट निशान देखे जा सकते हैं. घटना के दौरान लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में हमलावर कैद हो गए हैं. पुलिस ने DVR जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

गैंगस्टरों ने ली हमले की जिम्मेदारी

 

हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली है. पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है.

 

एल्विश यादव का करियर

गौरतलब है कि एल्विश यादव ने यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह सोशल मीडिया के बड़े सितारों में गिने जाते हैं. वह 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विजेता रह चुके हैं. हाल ही में उन्हें रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 2 में भी देखा गया, जहां उन्होंने करण कुंद्रा के साथ जीत दर्ज की. इसके अलावा वह 'रोडीज' में गैंग लीडर की भूमिका में भी नज़र आ चुके हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp