Search

राज्य गठन के बाद मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल फहराएंगे झंडा

Ranchi :  मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को अंतिम रूप दी जा रही है. मैदान को तिरंगा रंग केसरिया सफेद और हरा रंग की पट्टी से रंग दिया जा रहा है. जिला प्रशासन सैनिकों के साथ मैदान में रिहर्सल भी कर रहे है. हजारों देश भक्तों के बैठने के लिए सीढ़ीनुमा बनाए गए है. इनके साथ ही भव्य पंडाल बनाए जा रहे है. वीआईपी और गेस्ट के लिए पंडाल बनाए जा रहे है.

 

इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा तिरंगा झंडा

 

राज्य गठन के बाद पहली बार मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल झंडा फहराएंगे. इसके बाद 15 अगस्त को इतिहास के पन्नों मे दर्ज हो जाएगा. क्योंकि इस बार मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल झंडा फहरायेंगे. इससे पहले राज्यपाल उपराजधानी दुमका में झंडोतोलन करते आ रहे थे.

 

अब वहां कमीश्नर झंडा फहरायेंगे. इससे पहले मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री राजधानी में झंडा फहराते थे. लेकिन इस बार पूर्व सीएम, दिशोम गुरू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन और सीएम के व्यस्तता के कारण  ऐसा  हो रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp