Ranchi : राज्य सरकार ने प्रोबेशन सेवा के तीन अधिकारियों को प्रमोट करने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि प्रोबेशन निदेशालय के गठन के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया है. लगातार डॉट इन पर 29 जून को शीर्षक ''राज्य में अब तक प्रोबेशन निदेशालय का गठन नहीं होने और दो महीने से प्रमोशन की फाइल इधर-उधर घूमने'' की खबर छपी थी.
राज्य सरकार ने प्रोबेशन सेवा के तीन अधिकारियों को प्रधान प्रोबेशन अधिकारी के पद प्रमोट करते हुए तबादला भी कर दिया है. जबकि एक प्रोबेशन अधिकारी का नियमित तबादला किया गया है. प्रोन्नति के साथ ट्रांसफर किये गये अधिकारियों में संगीता कुमारी, जीतेंद्र नारायण और रवींद्र कुमार ठाकुर का नाम शामिल है.
संगीता कुमारी का तबादला गिरिडीह से जमशेदपुर, जीतेंद्र नारायण का दुमका से धनबाद और रविंद्र ठाकुर का तबादला गोड्डे से दुमका कर दिया गया है. रविंद्र कुमार 31 जुलाई की शाम को रिटायर होंगे. सराकार ने प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार का तबादला दुमका से गोड्डा कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment