Search

तीन दिनों की बिकवाली के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 222 अंक चढ़कर खुला, एक्सिस बैंक टॉप गेनर

LagatarDesk : भारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी था. आज मॉनेटरी पॉलिसी रेट्स की घोषणा होने वाली है. इसके कारण सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन (शुक्रवार) को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 59200 के पार और निफ्टी 17600 के पार ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 222.02 अंकों की बढ़त के साथ 59256.9 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 58.60 अंक चढ़कर 17698.15 के लेवल पर शुरू हुआ.

बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स ने गंवाई बढ़त

हालांकि थोड़े देर के बाद शेयर बाजार ने बढ़त गंवा दी और लाल निशान पर कारोबार करने लगा. सेंसेक्स 32.09 अंकों की गिरावट के साथ 590002.8 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 8.50 अंकों की बढ़त के साथ 17648.05 के लेवल पर व्यापार कर रहा है. इसे भी पढ़े : 30">https://lagatar.in/amarnath-yatra-will-start-from-june-30-devotees-will-be-able-to-register-from-april-11/">30

जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालु 11 अप्रैल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

टाइटन इंड के शेयर 0.61 फीसदी लुढ़के

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 0.44 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि टाइटन इंड के शेयरों में सबसे अधिक 0.61 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-courts-instructions-to-cbi-withdraw-the-lookout-circular-against-aakar-patel-apologize/">दिल्ली

कोर्ट का CBI को निर्देश, आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर वापस लें, माफी मांगें

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, डॉ रेड्डीज लैब्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टाइटन इंड, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : उदीयमान">https://lagatar.in/chaiti-chhath-concluded-with-offering-arghya-to-the-rising-sun-the-devotees-wished-for-happiness-and-prosperity/">उदीयमान

सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुई चैती छठ, व्रतियों ने की सुख-समृद्धि की कामना

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टेक महिंद्रा, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एसबीआई और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही हैं. वहीं रिलायंस, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, आईटीसी, नेस्ले, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : मां">https://lagatar.in/enemies-are-destroyed-by-worshiping-maa-kalratri-offer-flowers-to-the-night-queen/">मां

कालरात्रि की उपासना से शत्रुओं का होता है विनाश, रातरानी का पुष्प करें अर्पित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp