Search

बांग्लादेश में फिर एक हिंदू शख्स पर हमला कर जलाने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती कराया

 Dhaka : बांग्लादेश से फिर एक हिंदू शख्स पर भीड़ द्वारा हमला कर जलाने की कोशिश किये जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार कल बुधवार रात शरीयतपुर इलाके में खोकन चंद्र नाम के व्यवसायी को भीड़ ने घेर लिया.  

 

 
भीड़ ने उसे बेरहमी से पीटा. चाकू से उस पर हमला किया. उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. खोकन चंद्र ने पास के तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई.  


जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार 40 वर्षीय खोकोन चंद्र दास दामुद्या स्थित केउरभंगा बाज़ार में एक फार्मेसी के संचालक हैं.


बुधवार रात लगभग 9 बजे खोकोन  दुकान बंद कर अपने घर की ओर जा रहे थे. कनेश्वर यूनियन के तिलोई इलाके में बदमाशों की एक भीड़ ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी.


आग लगने पर खोकन चंद्र दास पास में स्थित एक तालाब की और दौड़ गये और उसमें छलांग लगा दी. बदमाशों की भीड़ वहां से भाग गयी. स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और शरियतपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. 


 इससे पहले भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं . 18 दिसंबर 2025 को दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट पीट कर  हत्या कर दी थी. उसे पेड़ से बांधकर जला दिया गया था.


25 दिसंबर को उग्र भीड़ ने अमृत मंडल नाम के युवक को पीट-पीटकर मार डाला था.  इसके अलावा 29 दिसंबर को मेहराबारी इलाके में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान बजेंद्र बिस्वास की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp