Search

उम्र 69 साल, 9 दिनों में बाइक से बेंगलुरु से धनबाद पहुंचे विजय पंचोली

Dhanbad : बेंगलुरु में अपने बच्चों के साथ रहने वाले 69 वर्षीय विजय पंचोली महज 9 दिनों में करीब 2100 किलोमीटर की बाइक यात्रा पूरी कर गुरुवार को धनबाद पहुंचे. विजय पंचोली का धनबाद के धोबाटांड़ में अपना घर है. मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने 18 नवंबर को बेंगलुरु से अपनी बाइक यात्रा शुरू की थी. सबसे पहले वे तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे और दर्शन करने के बाद विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने दो दिन बिताए. इसके बाद वे जगन्नाथ पुरी, बालेश्वर, जमशेदपुर होते हुए धनबाद पहुंचे.


उन्होंने अपनी पूरी यात्रा के दौरान बाइकिंग किट साथ रखी और हेलमेट में लगे GoPro कैमरे से लगातार व्लॉग भी रिकॉर्ड किया. पंचोली का कहना है कि उम्र हमेशा मन की स्थिति होती है. जब तक मन और शरीर साथ दे कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. विजय पंचोली ने कहा कि उन्हें हमेशा से बाइकिंग का शौक रहा है. समय न मिलने के कारण वे पहले लंबी यात्राएं नहीं कर पाए. लेकिन अब वे अपने सपनों को जी रहे हैं. इससे पहले भी वे बेंगलुरु से अहमदाबाद और वहां से सिक्किम-गंगटोक की कठिन पहाड़ी यात्रा बाइक से पूरी कर चुके हैं. उनकी अगली यात्रा की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. जल्द ही वे पुणे और फिर वापस बेंगलुरु की नई राइड पर निकलने वाले हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp