Ranchi : रांची के खेलगांव स्टेडियम में 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. यह रैली झारखंड के युवाओं के लिए है और इसका संचालन सेना भर्ती कार्यालय, रांची कर रहा है.
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय से जारी ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र लाना जरूरी है. किसी भी अन्य प्रकार का चरित्र प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा, इसलिए उम्मीदवार समय रहते इसे बनवा लें.
सेना भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी. उन्होंने युवाओं को चेतावनी दी कि किसी भी दलाल, बिचौलिए या फर्जी व्यक्ति के झांसे में न आएं. चयन सिर्फ योग्यता और क्षमता के आधार पर होगा, किसी तरह की दलाली या रिश्वतखोरी की कोई जगह नहीं है.
Leave a Comment