Search

कृषि विभाग की किसानों से अपील, सीएम ट्रैक्टर योजना के नाम पर हो रही साइबर ठगी से रहें सतर्क

Dhanbad :  मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के नाम पर साइबर ठगी हो रही है. कृषि विभाग ने इसको लेकर किसानों को सतर्क किया है. जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने शनिवार को किसानों से अपील की कि वे योजना के नाम पर दी जा रही भ्रामक जानकारियों और साइबर ठगी से सतर्क रहें. 

 

यह पूरी तरह फर्जी और धोखाधड़ी है 

अभिषेक मिश्रा ने बताया कि किसानों को लगातार अनजाने नंबर से कॉल या मैसेज आ रहे हैं. साइबर अपराधी खुद को कृषि विभाग का प्रतिनिधि बताकर किसानों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि दस्तावेज मांग रहे हैं और कृषक अंशदान राशि को किसी तीसरे पक्ष के खाते में जमा करने का दबाव बना रहे हैं. 

 

जिला कृषि पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से फर्जी और साइबर फ्रॉड है. असली योजना में किसानों का चयन भूमि संरक्षण कार्यालय, पंचायत, प्रखंड और जिला स्तरीय समिति की सिफारिश और जांच के बाद ही किया जाता है. चयन की कोई रैंडम प्रक्रिया नहीं है और विभाग की ओर से किसी भी किसान से सीधे पैसा नहीं मांगा जाता. 

 

सही जानकारी के लिए इनसे करें संपर्क

अभिषेक मिश्रा ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और बिना जांच किए किसी भी व्यक्ति को पैसे न भेजें. योजना से जुड़ी जानकारी के लिए सीधे भूमि संरक्षण कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय या राज्य किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800-123-1136 पर संपर्क करें. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp