Ranchi : रांची की प्रमुख सड़कों पर बिजली के खंभों पर लटक रहे तार अब लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कडरू, मेन रोड, महात्मा गांधी मेन रोड, क्लब रोड समेत कई इलाकों में खंभों पर तारों का जाल ऐसा बिछा है, मानों मकड़ी का जाल हो.
लोगों का कहना है कि बिजली के खम्भे पर बिजली की तारें कम और वाई-फाई और इंटरनेट कंपनियों के तारें ज्यादा लटकी हुई हैं. जानकारी के अनुसार, जब किसी वाई-फाई का तार खराब हो जाता है, तो कंपनियां नया तार तो लगा देती हैं. लेकिन पुराने तारों को वैसे ही लटकता छोड़ दिया जाता है. धीरे-धीरे इन तारों का ढेर खंभों और सड़कों पर फैलता जा रहा है.
चिंता की बात यह भी है कि कई बार शॉर्ट सर्किट होने पर बिजली के तारों में करंट फैलकर इन वाई-फाई के तारों तक पहुंच जाता है.ऐसी स्थिति में घरों में लगे इंटरनेट कनेक्शन भी करंट की चपेट में आ सकते हैं. लोगों का कहना है, इसे नजरअंदाज करना गंभीर हादसों को दावत दे सकता है. राहगीरों और वाहन चालकों के लिए यह तार किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकते हैं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment