Ranchi : नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मंगलवार की रात एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया.
एसएसपी राकेश रंजन के सख्त निर्देश पर यह व्यापक अभियान जिले के विभिन्न हिस्सों में चलाया गया, जिसकी कमान अलग-अलग क्षेत्रों के डीएसपी और संबंधित थाना प्रभारियों ने संभाली.
अप्रिय घटना को नए साल के जश्न के दौरान रोका जा सके
पुलिस ने मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले (Drunk and Drive) लोगों पर शिकंजा कसा. शहर के विभिन्न बार और रेस्टोरेंट के आसपास भी गहन जांच की गई.
इसके अलावा, प्रमुख सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों की भी सघन चेकिंग की गई, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को नए साल के जश्न के दौरान रोका जा सके.
एसएसपी ने जारी किए सुरक्षा के कड़े निर्देश
नए साल के स्वागत के लिए पूरे रांची में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना है. साथ ही, साल के अंतिम दिनों में पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए, रांची जिला प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं.
एसएसपी राकेश रंजन ने सभी थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से अलर्ट रहें. साथ ही, शहर के सभी रेस्टोरेंट और होटलों में भी सुरक्षा व्यवस्था की विशेष निगरानी की जाए.
इस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकना और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना है, पुलिस का यह प्रयास है कि रांची के निवासी और पर्यटक सुरक्षित माहौल में नए साल का स्वागत कर सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment