Ranchi : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत (अनुबंधित) की ओर से 23 जनवरी को सिरासीता तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया है. कोकड़ो लता की पूजा-अर्चना की जाएगी. जहां पर सात राज्यों असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल, मध्यप्रदेश, दिल्ली से हजारों सरना धर्मावलंबी शामिल होंगे.
इस संबंध में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय सचिव जलेश्वर उरांव ने बताया कि 23 जनवरी को रांची से सिरासीता के लिए रवाना होंगे. करीब दो हजार आदिवासी परिवार अपने पारंपरिक वेशभूषा में बसों के द्वारा जाएंगे.
वहीं, संगठन सचिव गैयना कच्छप ने बताया कि गुमला में सरना धर्मावलंबियों के लिए पवित्र स्थल सिरासीता नाले है. यहां पर हर साल लाखों आदिवासी एक मंच पर जुटेंगे. इसे राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. सिरासीता में सुबह 9 बजे पहान द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी. सामुहिक रूप से सरना प्रार्थना सभा होगी. इसके बाद सभी आदिवासी समाज के लोग पूजा पाठ करना शुरू करेंगे.
ये होंगे शामिल
राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत के उपाध्यक्ष सोमे उरांव, कोषाध्यक्ष बिरसा उरांव, जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव, लोहरदगा जिलाध्यक्ष योगेद्र उरांव, सुधु भगत, सुभानी तिग्गा, नवीन तिर्की, जयंती उरांव समेत अन्य अगुवाई करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment