Search

RailOne ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 फीसदी छूट, UPI से भुगतान पर भी फायदा

New Delhi : रेलवे यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है. अब RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित (Unreserved) टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह सुविधा UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसे सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों पर लागू होगी.

Uploaded Image

क्या है नया फैसला?

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभी तक RailOne ऐप पर केवल R-Wallet से भुगतान करने पर 3% बोनस कैशबैक दिया जाता था. अब इस सुविधा का दायरा बढ़ा दिया गया है. नई व्यवस्था के तहत R-Wallet के साथ अब सभी डिजिटल पेमेंट मोड से अनारक्षित टिकट लेने पर सीधे 3% की छूट (Discount) मिलेगी.


कब से लागू होगी योजना

रेलवे बोर्ड के मुताबिक यह योजना 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी. इस दौरान CRIS (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) योजना का फीडबैक तैयार करेगा, जिसे मई 2026 में समीक्षा के लिए रेलवे बोर्ड को सौंपा जाएगा.

 

ऐप में होंगे तकनीकी बदलाव

रेलवे बोर्ड ने RailOne ऐप में इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए जरूरी तकनीकी बदलाव करने के निर्देश भी दिए हैं. यह आदेश रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर संजय मनोचा द्वारा जारी किया गया है. साथ ही इस फैसले से रोजाना यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp