रांची: बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच किट का वितरण
Ranchi : बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आज खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण किया गया. यह वितरण शेखर जमुआर (निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार, रांची) के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर राजेश कुमार (अवर सचिव खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड), मणिकांत कुमार (SAJHA), आशीष बनर्जी (जिला खेल समन्वयक) तथा डे-बोर्डिंग खेल प्रशिक्षण केंद्र (फुटबॉल) के खिलाड़ी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान निदेशक शेखर जमुआर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष खिलाड़ियों को खेल किट एवं खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं. इस वर्ष खेल किट वितरण का टेंडर स्पोर्टेक्स इंडिया को मिला है और आज से पूरे झारखंड में सभी खेलों के खिलाड़ियों के लिए किट वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. करीब दो वर्षों के अंतराल के बाद यह योजना पुनः आरंभ की गई है.
निदेशक शेखर जमुआर के प्रयासों से झारखंड के खिलाड़ियों को यह सुविधा मिल रही है. इससे राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ी बेहतर संसाधनों के साथ अभ्यास कर सकेंगे.
आज पहले चरण में 10 फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान की गई, जबकि आने वाले दिनों में पूरे राज्य के विभिन्न खेल के खिलाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से खेल किट दी जाएगी. कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने कहा कि इस पहल से झारखंड के उभरते खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment