Deoghar : पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने मंगलवार को एसबीआई देवघर शाखा (साधना भवन) के समक्ष प्रदर्शन किया. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में विभिन्न बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
प्रदर्शन का नेतृत्व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की देवघर इकाई के संयोजक सह कर्मचारी संघ पटना मंडल के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा ने किया. भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उप महासचिव धीरज कुमार ने कहा कि बैंकों में स्टाफ की भारी कमी के कारण कर्मचारियों व अधिकारियों पर काम का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे कर्मियों के समक्ष शारीरिक परेशानी के साथ-साथ मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
उन्होंने कहा कि आरबीआई, एलआईसी व जीआईसी जैसे संस्थानों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है. लेकिन बैंक कर्मियों को इससे वंचित रखा गया है, जो भेदभावपूर्ण है. उन्होंने बैंकों में भी इसे जल्द लागू करने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment