Ranchi : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष टीमों ने एक भ्रष्टाचार मामले के सिलसिले में राज्य भर में फैले निलंबित आईएएस विनय चौबे के करीबी विनय सिंह के मोटर एजेंसियों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया है.
यह कार्रवाई इसे अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है. यह कार्रवाई इस मामले के प्राथमिक अभियुक्तों विनय कुमार सिंह और स्निग्धा सिंह से जुड़े ठिकानों पर की जा रही है.
इन ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
महिंद्रा नेक्सजेन सॉल्यूशन: करमटोली रांची.
एसएस मोटोजेन: डिबडीह रांची.
एसएस मोटोजेन: झुमरी तिलैया, कोडरमा.
टाटा मोटर शो रूम: मोहनपुर, देवघर.
मोटोजेन शोरूम: धनबाद
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment