Search

‘बॉर्डर 2’ की  रिलीज से पहले फैंस की Ahan Shetty से स्पेशल डिमांड, कहा- अगर ...

Lagatar desk : एक्टर अहान शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर छा गए हैं. फिल्म में उनका लुक फैंस को खूब भा रहे हैं. इस वजह से इंस्टाग्राम पर लोग उनसे एक मजेदार डिमांड कर रहे हैं.

 

 


बॉर्डर 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाएगी. पहले पार्ट में सनी देओल और सुनील शेट्टी नजर आए थे, जबकि इस बार सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. अहान फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर के रोल में दिखेंगे.

 


सोशल मीडिया पर फैंस ने अहान से यह डिमांड की है कि वे अपने वीडियो पर कमेंट करें, तभी वे फिल्म देखने जाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि अगर अहान कमेंट करेंगे तो पूरे ऑफिस की टीम को फिल्म दिखाएंगे, जबकि एक महिला ने कहा कि उनके पति तब ही फिल्म देखने जाएंगे जब अहान कमेंट करेंगे.

 

जीजा केएल राहुल ने भी किया ‘ब्लैकमेल’

 इतना ही नहीं, अब इस ट्रेंड में अहान के जीजा यानी  क्रिकेटर केएल राहुल भी शामिल हो गए हैं. केएल राहुल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘अगर अहान शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया तो मैं ‘बॉर्डर 2’ दो बार देखूंगा’. इस पर अहान ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ‘दो नहीं, चार बार देखनी पड़ेगी’. इस पर सुनील और अथिया ने हंसने वाले इमोजी शेयर किए.

अहान ने पूरी की फैंस की डिमांड

 

मजेदार बात यह है कि अहान शेट्टी ने फैंस की इस डिमांड को पूरा किया. उन्होंने कई वीडियो पर कमेंट किए और लोगों से फिल्म देखने की अपील की. इसके अलावा, सुनील शेट्टी ने भी कुछ वीडियो पर कमेंट कर फिल्म के प्रति जुड़ाव दिखाया. फिल्म में अहान के साथ अनन्या सिंह उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी.

 

बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट 

सनी देओल और अहान शेट्टी के अलावा फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp