New Delhi : देश भर में इंडियन एयरफोर्स की 93वीं वर्षगांठ कल बुधवार को मनाई गयी. दिलचस्प बात यह है कि एयरफोर्स डे सेलिब्रेशन के डिनर का मेन्यू सुर्खियों में है. यह मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल यह मेन्यू ऑपरेशन सिंदूर की याद दिला रहा था.
Interesting menu prepared by Indian Air Force on the special occasion of #AirForceDay
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 9, 2025
IAF’s dinner menu had dishes named after Pakistan’s airbases which were bombed by the IAF during #OperationSindoor https://t.co/JQxV1YyZsZ pic.twitter.com/M1r4KlVqwy
जान कर हैरान हो जायेंगे कि डिनर में परोसी गयी डिशेज के नाम रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रहरा मटन, भोलारी पनीर मेथी मलाई, सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जकोबाबाद मेवा पुलाव और बहावलपुर नान रखे गये थे.
मिठाई में बालाकोट तिरामिसु, मुजफ्फराबाद कुल्फी फालूदा और मुरीदके मीठा पान शामिल किये गये. डिशेज के नाम पाकिस्तानी जगहों पर रखे गये थे, जहां ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयर स्ट्राईक की गयी थी.
भारतीय वायुसेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा, रहीम यार खान, नूर खान (चकलाला), सुक्कुर, भोलारी, जैकोबाबाद एयरबेस पर हमला कर तबाह कर दिया था.एयरफोर्स-डे के डिनर पर इन्हीं जगहों के नाम पर मेन्यू बनाया गया था.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एयरफोर्स का मेन्यू पोस्ट कर लिखा, एयरफोर्स डे के खास मौके पर वायुसेना ने दिलचस्प मेन्यू तैयार किया. मेन्यू में उन पाकिस्तानी एयरबेस के नाम पर व्यंजन थे, जिन पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बमबारी की गयी थी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर एयरफोर्स का मेन्यू शेयर किया है. उन्होंने लिखा व्यंजन परोसने से लेकर न्याय दिलाने तक अब भारतीय वायुसेना का मेन्यू भी न्यू नॉर्मल का संदेश देता है. लिखा कि वो दिन गये जब 26/11 जैसी घटना होती थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी. अब घर में घुस कर मारने वाला नया मॉडल आ गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment