गांधी ने ED को पूछताछ में बताया, AJL की संपत्ति के यंग इंडियन के अधिग्रहण से संबंधित लेनदेन मोतीलाल वोरा देखते थे)
विमानन कंपनियां किराया बढ़ाने की तैयारी में
एटीएफ की कीमत बढ़ने के कारण विमानन कंपनियां अब किराया बढ़ाने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हवाई किराया नेम 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. एयरलाइंस का कहना है कि एटीएफ की बढ़ती कीमतें और रुपये की गिरती वैल्यू (Rupee Depreciation) के कारण उनके सामने किराया बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है. इसे भी पढ़े : फेमस">https://lagatar.in/famous-singer-b-praaks-child-broke-as-soon-as-he-was-born-shared-an-emotional-post-in-insta/">फेमससिंगर B Praak के बच्चे ने जन्म लेते ही तोड़ा दम, इंस्टा में शेयर किया इमोशनल पोस्ट
छह महीने में 91 फीसदी बढ़ चुकी है एटीएफ की कीमत
बता दें कि साल 2022 में हवाई ईंधन की कीमत करीब दोगुनी बढ़ चुकी है. दिल्ली में एटीएफ के दाम 1.41 लाख प्रति किलोलीटर पहुंच गया है. जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. जनवरी 2022 में हवाई ईंधन की कीमत 72,062 प्रति किलोलीटर थी. इस तरह पिछले छह महीने में कीमतों में 91 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसे भी पढ़े : कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-12213-new-patients-found-in-24-hours-in-the-country-11-people-died/">कोरोनाअपडेट : देश में 24 घंटे में मिले 12,213 नये मरीज, 11 लोगों की मौत
एक साल में एटीएफ की कीमत 120 फीसदी से ज्यादा बढ़े
निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के सीएमडी अजय सिंह (Ajay Singh) का कहना है कि जून 2021 से विमानन ईंधन के दाम 120 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं. कंपनियां इतनी ज्यादा बढ़ोतरी झेल नहीं पा रही हैं. कंपनियां ने एटीएफ की बढ़ी लागत को खुद संभालने की कोशिश की. लेकिन यह संभव नहीं हो सका. जिसके बाद कंपनियों के पास हवाई किराया बढ़ाना एक मात्र उपाय बचा है. इसे भी पढ़े : US">https://lagatar.in/us-fed-reserve-hikes-interest-rate-by-0-75-percent-biggest-hike-since-1994/">USफेड रिजर्व ने ब्याज दर में 0.75 फीसदी का किया इजाफा, 1994 के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment