New Delhi : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नयी जानकारी सामने आयी है. याद करें कि भारतीय सेना ने इसी साल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था.
#NDTVDefenceSummit2025 | वायु सेना के उप-प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने दिखाया ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय पर हुए हमले का वीडियो. #OperationSindoor pic.twitter.com/wSVw2LpyVt
— NDTV India (@ndtvindia) August 30, 2025
इस हमले के बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से सीजफायर का आग्रह किया थे. सीजफायर हुए तीन महीने से अधिक समय हो चुका है.
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना ने 50 से भी कम हथियार दागे थे. इसके बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया.
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी एनडीटीवी डिफेंस समिट में बोल रहे थे. एयर मार्शल ने कहा कि हमारे पास बड़ी संख्या में टारगेट थे. आखिरकार हमने 9 चुने. और हमने 50 से भी कम हथियारों के बल पर पाकिस्तान को विवश कर दिया.
एयर मार्शल ने कहा, युद्ध शुरू तो करना बहुत आसान है, लेकिन उसे खत्म करना आसान नहीं है. हमारे लिए यह एक महत्वपूर्ण बात थी, जिसे ध्यान में रखना जरूरी था,
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने इस बात का खुलासा किया कि नयी दिल्ली(केंद्र सरकार) से तीन मुख्य बातों पर केंद्रित निर्देश मिले थे. दुश्मन के खिलाफ हर कार्रवाई सख्त और दंडात्मक हो. उसे ऐसा संदेश मिले, जिससे उसे भविष्य में हमले करने की हिम्मत न हो. सशस्त्र बलों को पूरी स्वतंत्रता दी जाये, साथ ही ध्यान रखा जाये कि यह संघर्ष कहीं पारंपरिक युद्ध में न बदल जाये.
डिफेंस समिट मे एयर मार्शल ने भारत की इंटीग्रेटेड एयर कमांड और कंट्रोल सिस्टम (IACCS) की सराहना करते हुए कहा कि चार दिन चले संघर्ष (पाकिस्तान क साथ) के दौरान IACCS सिस्टम आक्रामक और रक्षात्मक दोनों ऑपरेशन की रीढ़ साबित हुआ. IACCS की मदद से भारत ने शुरुआती हमले झेले और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.
याद करें कि एयर फोर्स चीफ एपी सिंह ने 9 अगस्त को जानकारी दी थी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान मार गिराये गये थे. साथ ही एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment