Mumbai : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को मुंबई में आयोजित गणेश चतुर्थी समारोह में लालबाग के राजा के दर्शन किये. श्री शाह अपने परिवार के साथ लालबाग के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में पहुंचे और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी थे.
गणपती बप्पा मोरया ऽऽऽ#GanpatiBappaMorya #Ganeshotsav https://t.co/PnkkfjpmV5
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 30, 2025
|| ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश ||
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 30, 2025
गणपती बाप्पा मोरया!
🔸Like every year, joined our leader Hon Union Home and Cooperation Minister Amitbhai Shah and family for the divine darshan and blessings of Lalbaugcha Raja.
Offered our prayers at the feet of the… pic.twitter.com/xdF20q87Cg
इससे पहले अमित शाह कल शुक्रवार रात मुंबई पहुंचे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. अमित शाह राज्य सरकार के सह्याद्रि अतिथि गृह में ठहरे और आज सुबह लालबागचा राजा गणपति के दर्शन करने पहुंचे. उनके साथ जय शाह और परिवार के अन्य सदस्य भी थे. अमित शाह आज सुबह अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास वर्षा पर भी पहुंचे.
अमित शाह ने मुख्यमंत्री आवास पर स्थापित गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्य किया, हमारे नेता केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह व इनके परिवारजनों ने गणेशोत्सव के अवसर पर मुंबई स्थित मेरे सरकारी आवास वर्षा पर आये.उनका हार्दिक स्वागत किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment