Search

अमित शाह ने गणेश चतुर्थी पर देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे के साथ लालबाग के राजा के दर्शन किये, पूजा-अर्चना की

Mumbai : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को मुंबई में आयोजित गणेश चतुर्थी समारोह में लालबाग के राजा के दर्शन किये. श्री शाह अपने परिवार के साथ लालबाग के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में पहुंचे और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी थे.  

 

  

 
इससे पहले अमित शाह कल शुक्रवार रात मुंबई पहुंचे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. अमित शाह राज्य सरकार के सह्याद्रि अतिथि गृह में ठहरे और आज सुबह लालबागचा राजा गणपति के दर्शन करने पहुंचे. उनके साथ जय शाह और परिवार के अन्य सदस्य भी थे. अमित शाह आज सुबह अपने परिवार के साथ  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास वर्षा पर भी पहुंचे.

 

अमित शाह ने मुख्यमंत्री आवास पर स्थापित गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  पर पोस्य किया, हमारे नेता केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह व इनके परिवारजनों ने गणेशोत्सव के अवसर पर मुंबई स्थित मेरे सरकारी आवास वर्षा पर आये.उनका हार्दिक स्वागत किया.

   

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp