Search

फिर सुर्खियों में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजस्थान विधानसभा में पेंशन की अर्जी दी

New Delhi : पूर्व उपराष्ट्रपति 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ को लेकर बड़ी खबर आयी है.  उन्होंने राजस्थान विधानसभा में पेंशन की अर्जी दी है. याद करें कि श्री धनखड़ 1993 में अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत कर विधायक बने थे. वे विधानसभा से पेंशन पाने के लिए अधिक़ृत हैं.

 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जगदीप धनखड़ की पेंशन अर्जी की पुष्टि की है. कहा कि उनका पेंशन का आवेदन विधानसभा को मिल गया है. नियमानुसार पूर्व उपराष्ट्रपति को राजस्थान विधानसभा से लगभग 42 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. दरअसल राजस्थान विधानसभा में दोहरी और तिहरी पेंशन की व्यवस्था लागू है.   

 

 पूर्व उपराष्ट्रपति संसद के चालू सत्र में उस समय चर्चा में आ गये थे, जब 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को  इस्तीफा भेज दिया था. उन्होंने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य बताया था. उनके इस्तीफे से देश की राजनीति में उबाल आ गया था.उनका कार्यकाल अभी बचा हुआ था. 

 

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को सेकर विपक्ष  मोदी सरकार पर हमलावर हो गया था. वर्तमान में भी मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है.  बता दें की  श्री धनखड़ के इस्तीफे को लेकर लोकसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए पूछा था कि राज्यसभा में जिनकी आवाज गूंजती थी, वो अचानक से चुप हो गये.  

 

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति आखिर छिपे हुए क्यों हैं? क्यों ऐसी नौबत आ गयी कि वह बाहर आकर एक शब्द भी नहीं बोल रहे. कपिल सिब्बल ने तंज कसा था कि अब तक लापता लेडीज के बारे में ही सुना था, लेकिन लापता वाइस प्रेसिडेंट का किस्सा सुनने को मिल रहा है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp