Tokyo : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान यात्रा पूरी कर तियानजिन(चीन) के लिए रवाना हुए. पीएम 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. खबर है कि चीन में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Japan | PM Narendra Modi emplanes for Tianjin, China. He will attend the SCO Summit which will be held in Tianjin from August 31 to September 1.
— ANI (@ANI) August 30, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/LXMsqQzK0a
PM Ishiba and I visited the Tokyo Electron Factory. We went to the Training Room, Production Innovation Lab and interacted with top officials of the company. The semiconductor sector is a key area for India-Japan cooperation.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
In the last few years, India has made many strides in… pic.twitter.com/6Fmv0s7gUo
जापान दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी ने सेनडाई में टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का अवलोकन किया. उन्होंने जापान की हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन पर भी यात्रा की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि जापान की यात्रा याद रखी जायेगी. यह उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जायेगी, जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा. मैं प्रधानमंत्री इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं.
पीएम मोदी ने सेनडाई स्थित सेमीकंडक्टर प्लांट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. पीएम मोदी ने लिखा, प्रधानमंत्री इशिबा और मैंने टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा किया. हम प्रशिक्षण कक्ष और उत्पादन नवाचार प्रयोगशाला गये और कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की. सेमीकंडक्टर क्षेत्र भारत-जापान सहयोग का एक प्रमुख क्षेत्र है. पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने इस क्षेत्र में काफी प्रगति की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment