Search

प्रधानमंत्री मोदी जापान से चीन के लिए रवाना हुए, एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

Tokyo : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान यात्रा पूरी कर तियानजिन(चीन) के लिए रवाना हुए. पीएम 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. खबर है कि चीन में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे.

 

 

 

जापान दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी ने सेनडाई में टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का अवलोकन किया. उन्होंने जापान की हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन पर भी यात्रा की. 


 
 पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि जापान की यात्रा याद रखी जायेगी.   यह उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जायेगी, जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा. मैं प्रधानमंत्री इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं.


 
पीएम मोदी ने सेनडाई स्थित सेमीकंडक्टर प्लांट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. पीएम मोदी ने लिखा, प्रधानमंत्री इशिबा और मैंने टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा किया. हम प्रशिक्षण कक्ष और उत्पादन नवाचार प्रयोगशाला गये  और कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की. सेमीकंडक्टर क्षेत्र भारत-जापान सहयोग का एक प्रमुख क्षेत्र है. पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने इस क्षेत्र में काफी प्रगति की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp