Search

अमित शाह पर दिये गये महुआ मोइत्रा के असंसदीय बयान को भाजपा ने अक्षम्य और अति निंदनीय करार दिया

 New Delhi :  टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दिये गये बयान को लेकर भाजपा ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर हल्ला बोला है. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महुआ मोइत्रा के बयान को निंदनीय करार देते हुए कहा कि उनकी सदस्यता एक बार रद्द हो चुकी है. 

 

 

 

 

 
अब क्या वह इसे फिर से दोहराना चाहेंगी?  उन्होंने(मोइत्रा) देश के गृह मंत्री के खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया. ऐसे लोगों की क्या हैसियत है? ममता बनर्जी के साथ किस तरह के लोग हैं?


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह के खिलाफ टीएमसी सांसद द्वारा की गयी असंसदीय और आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य और अति निंदनीय करार दिया.  


कहा कि टीएमसी के राजनीतिक कुकृत्यों को उजागर करने वाली यह टिप्पणी भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले प्रत्येक भारतीय का अपमान है. तृणमूल कांग्रेस को इस अशोभनीय टिप्पणी के लिए पूरे देश से तत्काल माफी मांगनी चाहिए. 


 केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, हम बहुत लोकतांत्रिक लोग हैं. हम बहुत सम्मान से बात करते हैं. लेकिन विपक्ष के कुछ लोगों राहुल गांधी और कुछ सांसदों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा अब गाली-गलौज तक गिर गयी है. इसलिए, यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.  

 

प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां को गाली देना ठीक नहीं है, भविष्य के लिए भी नहीं.  इसलिए, भाजपा-एनडीए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कभी नहीं करता.  हम संविधान और लोकतंत्र में विश्वास करते हैं.  हम लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ते हैं.  वे चुनाव नहीं जीत सकते, लेकिन चुनाव आयोग को गाली देने से क्या फायदा होगा?

 

लोग उन्हें वोट नहीं देते. इसलिए, राहुल गांधी का गुस्सा देश के लोगों के लिए है.यह सही नहीं है.   दरअसल पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को पत्रकारों ने सांसद महुआ मोइत्रा से राज्य में अवैध घुसपैठ से संबंधित सवाल पूछा. इस पर मोइत्रा ने बेहद आपत्तिजनक बात कही थी.

 

टीएमसी सांसद  ने पत्रकारों के समक्ष कहा,  अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए. महुआ मोइत्रा ने कहा कि अमित शाह लगातार कह रहे हैं घुसपैठिया... घुसपैठिया... घुसपैठिया. कहा कि हमारे बॉर्डर की रखवाली जो एजेंसी(बीएसएफ) कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है.  


 
तृणमूल सांसद ने कहा, अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. दूसरे देश के लोग हर रोज लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीनते जा रहे हैं, तो पहलअमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए. अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते,  तो फिर यह किसकी गलती मानी जायेगी है?  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp