Search

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों ने ह्यूमन जीपीएस  हिजबुल कमांडर समंदर चाचा को मार गिराया

Jammu/Kashmir :  जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा हिजबुल कमांडर बागू खान, जो समंदर चाचा के नाम से जाना जाता था, एनकाउंटर में मार गिराया गया है. खबरों के अनुसार बागू खान को आतंकियों का ह्यूमन जीपीएस माना जाता था. सूत्रों का कहना है कि  समंदर चाचा के साथ एक अन्य पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है. 


सूत्रों का कहना है कि वह 28 अगस्त की रात को नौशेरा नार इलाके से घुसपैठ कराने कोशिश में लगा हुआ था,  उसी समय सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में समंदर चाचा सहित एक और आतंकी को ढेर कर दिया. 29 अगस्त की सुबह तक नौशेरा नार इलाके में गोलीबारी और तलाशी अभियान चलता रहा.

 

इकनॉमिक टाइम्स ने एक अधिकारी का हवाले से लिखा है कि गुरेज में मारे गये दो घुसपैठियों से कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनसे यह जानकारी सामने आयी कि इनमें से एक का नाम बागू खान उर्फ समंदर चाचा था. 

 


 समंदर चाचा 1995 से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा था. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि समंदर चाचा पिछले तीस साल से गुरेज सेक्टर सहित आसपास के क्षेत्र से 100 से ज्यादा घुसपैठ की कोशिशों अंजाम दिलाता रहा था. जो अधिकतर सफल थे.  

 

उसे  इलाके के पहाड़ी और गुप्त रास्तों की गहरी जानकारी थी.  अहम बात यह है कि समंदर चाचा हर आतंकी संगठन को घुसपैठ की योजना बनाने में मदद करता था,   

 


 सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि  समंदर चाचा के मारे जाने से आतंकी संगठन बैकफुट पर आ गये है उनकी घुसपैठ की संभावित योजनाएं खटाई में पड़ गयी हैं 


 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp