Search

दिल्ली में वायु प्रदूषण जानलेवा स्तर पर, 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश

 New Delhi : दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है. हर दिन हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. पिछले दो-तीन सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)  खतरनाक स्तर को पार कर गया है.

 

 कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 400 पार बना हुआ. इस बीच दिल्ली की  रेखा गुप्ता सरकार  ने अहम फैसला लेते हुए राजधानी में 50 फीसदी सरकारी और निजी संस्थानों के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी कर दिया है.

 

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में 50 फीसदी  कर्मचारियों की क्षमता के साथ काम करने का आदेश दिया है.

 

शेष 50 फीसदी कर्मियों को घरों में रह कर काम करने को कहा गया है. एक बात और कि जिन संस्थानों में संभव हो सकेगा, वहां,अलग-अलग समय पर काम करना होगा, इसके अलावा वाहनों की आवाजाही भी कम करने को कहा गया है.  

 

बता दें  कि कल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर संसद में चर्चा कराये जाने की मांग की है. राहुल गांधी न शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे कुछ महिलाओं से मिल रहे हैं. राहुल ने कहा कि मैं जिस भी मां से मिलता हूं,

 

वह मुझसे यही कहती हैं उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस लेकर बड़ा हो रहा है. वे थके हुए, डरे हुए और गुस्से में हैं. वे अपने ही नहीं, पूरे देश के बच्चों के भविष्य को लेकर डरी हुई हैं.  जहरीली हवा से छोटे-छोटे बच्चे फेफड़ों, दिल और मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

 

लेकिन इतनी भयावह राष्ट्रीय आपदा के बीच भी मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वायु प्रदूषण को लेकर विपक्ष लगातार दिल्ली सहित केंद्र सरकार पर हमलावर है.  प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी मामला चल रहा है.  

  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp