Search

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक सिस्टम में खराबी, 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

New Delhi :  नयी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर आज शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक सिस्टम (ATS) में सॉफ्टवेयर संबंधी तकनीकी खराबी के कारण हवाई यात्राओं के बुरी तरह प्रभावित होने की खबर है.

 

 

 

खबरों को अनुसार तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई रूटों पर 100 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा.  यात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. . इस खराबी के कारण उड़ानों की टेकऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी गयी है या उनमें देरी हो रही है.

 

दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक एक्स हैंडल ने इस तकनीकी गड़बड़ी की पुष्टि की है.  लिखा कि डायल (DIAL) सहित सभी हितधारकों की टीम इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने में जुट गयी है. नियंत्रक फ्लाइट प्लान को मैन्युअली प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे कुछ देरी हो रही है

 

जानकारी के अनुसार इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी प्रमुख एयरलाइंस पर असर पड़ा है. इस हवाई अड्डे से रोजाना 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित होती है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp