New Delhi : बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट उसी दिन यानी 11 नवंबर को देश भर में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
आज शुक्रवार को SC ने हामी भरी है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से अपनी दलील रखते हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा, SIR का मुद्दा लोकतंत्र की जड़ों से जुड़ा हुआ है, इसलिए जल्द सुनवाई की जाये. इसके बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि वह 11 नवंबर से याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगी.
हालांकि पीठ ने कहा कि उस दिना (11 नवंबर) कई महत्वपूर्ण मामले सूचीबद्ध हैं, फिर भी पीठ SIR मामलों की सुनवाई के लिए अन्य मामलों की सुनवाई को समायोजित करेगा.
दरअसल प्रशांत भूषण भूषण ने गुहार लगाई कि मामले की तत्काल सुनवाई की जाये. क्योंकि विभिन्न राज्यों में SIR प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जान लें कि सुप्रीम कोर्ट बिहार में SIR कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर पूर्व से ही सुनवाई कर रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment